
बंगाल में फिर हिंसा, बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक की मौत, छह घायल
ABP News
बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई है. हिंसा के कारणों का पता लगा रही केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम ने राजभवन में राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात भी की.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हिंसा का सिलसिला थमा नहीं है. वीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दुबराजपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत मुक्तिनगर गांव में उस समय हुई जब बीजेपी के कथित कार्यकर्ताओं के एक समूह ने शुक्रवार रात गांववालों के घरों में घुसने की कोशिश की. अधिकारी ने कहा, 'पास में मौजूद तृणमूल कांग्रेस सदस्य उन्हें बचाने आए और बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.' घायलों का सूरी में अस्पताल में इलाज चल रहा है.More Related News