बंगाल में प्रजातांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात हो रहा है, ममता बनर्जी से ऐसी उम्मीद नहीं थीः जगदीप धनखड़
NDTV India
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. धनखड़ ने कहा, पश्चिम बंगाल में प्रजातांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात हो रहा है, हम कानून-व्यवस्था से दूर जा रहे हैं
पश्चिम बंगाल (West bengal) में विधानसभा चुनाव (WB Polls) के बाद हुई हिंसा पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमला बोला है. धनखड़ ने कहा, ''पश्चिम बंगाल में प्रजातांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात हो रहा है, हम कानून-व्यवस्था से दूर जा रहे हैं. इसकी शुरुआत चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने की, जब उन्होंने पहली बार जनता को चेतावनी दी कि केंद्रीय बल कब तक रहेंगे, उनके जाने के बाद कौन बचाएगा। मुझे उनसे इस प्रकार की उम्मीद नहीं थी. लोगों के घर किस तरह से बर्बाद हुए, व्यापारी संस्थानों का क्या हाल किया गया है. ये सब एक ही कारण से किया गया कि दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र में आपने इतनी बड़ी हिमाकत क्यों कर ली कि अपनी मर्जी से वोट दे रहे हो. क्या प्रजातंत्र में वोट देने की सजा मौत है.''More Related News