
बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा पर जांच कमेटी ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, जी किशन रेड्डी बोले- जो भी कदम उठाने होंगे हम उठाएंगे
ABP News
फैक्ट फाइंडिंग कमिटी की रिपोर्ट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि चुनाव बाद 25 लोगों की हत्या हुई. सात हजार महिलाओं के ऊपर अत्याचार हुआ और पंद्रह हजार हिंसा की घटनाएं हुईं. इन मामले में हमें जो कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे.
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बनी फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. इसको लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि कमिटी की तरफ से जो रिपोर्ट दी गई को गृहमंत्रालय के द्वारा जांच करेंगे और इस मामले में जो भी कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे. जी किशन रेड्डी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के संदर्भ में कमेटी का गठन किया गया था. उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. चुनाव के बाद 25 लोगों की हत्या हुई हैं. 15000 हिंसा की घटनाएं हुई और 7000 महिलाओं के ऊपर अत्याचार हुआ है.”More Related News