बंगाल में चुनाव बाद भारी हिंसा-आगजनी पर CJI एनवी रमना को 2 हजार से ज्यादा महिला वकीलों ने लिखा पत्र
ABP News
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद भारी हिंसा, आगजनी और लूटपाट हुई थी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल दौरे के वक्त कहा था कि इस हिंसा में करीब एक लाख लोगों ने डर के मारे अपने घर छोड़ दिया है.
पश्चिम बंगाल में 2 मई को आए विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जो खूनी हिंसा और आगजनी हुई थी उसको लेकर देशभर के 2 हजार 93 महिला वकीलों ने चीफ जस्टिस एनवी रमना और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों को पत्र लिखा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इसमें महिला वकीलों ने बंगाल चुनाव बाद हुई हिंसा हिंसा पर फौरन संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. दूसरी तरफ, बंगाल हिंसा को लेकर चिंतिंत नागरिक होने के नाते न्यायपालिका और पुलिस महकमे और सैन्य अफसरों समेत अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने एक याचिका पर दस्तखत करते हुए उसे देश के राष्ट्रपति को भेजा है. इस याचिका में जिन 146 रिटायर्ड लोगों ने दस्तखत किए हैं, उनमें 17 जज, 31 आईएएस और अन्य सिविल ऑफिसर, 32 आईपीएस, 10 एंबेसडर और 56 आर्म्ड फोर्सेज के ऑफिसर शामिल हैं.More Related News