
बंगाल में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 1 जुलाई तक बढ़ाई गईं, रेस्टोरेंट व विनिर्माण इकाइयां खुलेंगी
NDTV India
पश्चिम बंगाल में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 1 जुलाई तक बढ़ाई गईं. हालांकि इसके साथ ही कुछ रियायतें भी दी गई हैं. रेस्टोरेंट व विनिर्माण इकाइयां खुलेंगी
पश्चिम बंगाल में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 1 जुलाई तक बढ़ाई गईं. हालांकि इसके साथ ही कुछ रियायतें भी दी गई हैं. रेस्टोरेंट व विनिर्माण इकाइयां खुलेंगी.रियायत के तहत सरकार ने 50 फीसदी स्टाफ के साथ सभी प्रोडक्शन यूनिट्स में काम शुरू करने के इजाजत दे दी. असके साथ ही रेस्टोरेंट और बार भी 50 फीसदी सीटिंग कैपसिटी के साथ 'डाइन इन' सर्विस शुरू कर सकेंगे.बंगाल के मुख्य सचिव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 16 जून से 25% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ सरकारी ऑफिस खुल सकेंगे. प्राइवेट ऑफिस को भी 25% उपस्थिति के साथ सुबह 10 से शाम 3 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. सुबह 6 से 9 बजे के बीच मार्निंग वॉक करने वालों के लिए पार्क खोलने का निर्णय लिया गया है हालांकि वॉक वहीं लोग कर सकेंगे जिन्होंने वेक्सीन की दोनों डोज ली हों.More Related News