![बंगाल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 144 मरीजों की मौत, नए मामले 20 हजार के करीब](https://c.ndtvimg.com/2021-05/pgi33v3g_coronavirus-bengal_625x300_12_May_21.jpg)
बंगाल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 144 मरीजों की मौत, नए मामले 20 हजार के करीब
NDTV India
Coronavirus Cases Bengal Today :बीते 24 घंटे के दौरान करीब 19,211 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं. पिछले 24 घंटे में बंगाल में 66,563 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
Corona Cases Bengal Today :बंगाल में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 144 कोरोना मरीजों की मौत हुई. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 20 हजार के करीब पहुंच गए हैं. बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को कोरोना संक्रमण के 19,511 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,14,313 तक पहुंच गई है. जबकि मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 13,137 हो गई है. बंगाल में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,948 हो गई है.बीते 24 घंटे के दौरान करीब 19,211 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं. पिछले 24 घंटे में बंगाल में 66,563 नमूनों की जांच की जा चुकी है.More Related News