बंगाल: भाजपा युवा मोर्चा नेता ने पार्टी की क़ानूनी इकाई के प्रभारी पर यौन शोषण के आरोप लगाए
The Wire
पश्चिम बंगाल में भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने प्रदेश भाजपा के क़ानूनी प्रकोष्ठ के प्रभारी लोकनाथ चटर्जी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. युवा मोर्चा नेता ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चटर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता ने पार्टी के सहयोगी लोकनाथ चटर्जी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
एनडीटीवी के मुताबिक, उनका यह भी आरोप है कि भाजपा नेता के गार्ड्स ने भी उन पर हमला किया. चटर्जी भाजपा के राज्य कानूनी प्रकोष्ठ के प्रभारी हैं.
सर्वाइवर का कहना है कि उन्हें चटर्जी के साथ आधिकारिक काम के लिए सिक्किम जाने के लिए कहा गया था. आरोप है कि वहीं उनका यौन उत्पीड़न हुआ. बताया गया है कि यह घटना कथित तौर पर पिछले महीने 27 से 29 अक्टूबर के बीच हुई थी, जब शिकायतकर्ता ने आधिकारिक काम समझते हुए चटर्जी के साथ यात्रा की थी.
शिकायतकर्ता ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मेरे पास समय है और मैंने हामी भर दी. उन्होंने मुझे बताया कि हम 25 तारीख को निकलेंगे. मैंने उनसे पूछा कि क्या यह पार्टी का काम है, उन्होंने कहा, ‘हां, हम पार्टी का काम करेंगे और वापस आ जाएंगे’… जब मैं स्टेशन पहुंचा, तो मैंने देखा कि उनका पूरा परिवार वहां था. सभी के टिकट एसी डिब्बे में थे और मुझे एक गैर-एसी कोच का टिकट दिया गया था.’