
बंगाल: भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी CM ममता, मौजूदा विधायक का इस्तीफा
The Quint
West Bengal: बंगाल: भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी CM ममता, मौजूदा विधायक का इस्तीफा, West Bengal TMC leader Sovandeb Chatterjee resigns as MLA from Bhawanipore CM Mamata to contest
पश्चिम बंगाल का चुनाव टीएमसी ने ममता के नेतृत्व ने जीत लिया था लेकिन ममता खुद नंदीग्राम चुनाव से चुनाव हार गई थीं. ममता ने अतिआत्मविश्वास में नंदीग्राम के अलावा दूसरी किसी सीट से चुनाव भी नहीं लड़ा था. अब खबर है कि भवानीपुर से मौजूदा टीएमसी विधायक सोवनदेब चटर्जी ने इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार भी हो गया है. सोवनदेब का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ना चाहती हैं.इस पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा- 'मैंने इस बात की जांच की है कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है या नहीं. मैं संतुष्ट हूं, मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार लिया है.'अपने इस्तीफे पर सोवनदेब चटर्जी ने कहा- सीएम भवानीपुर से दो बार चुनाव जीच चुकी हैं. पार्टी के सभी नेताओं ने चर्चा की और जब मुझे पता चला कि वो यहां से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो मुझे लगा कि मुझे सीट खाली कर देनी चाहिए. मुझे पर कोई दबाव नहीं है. किसी और में सरकार चलाने का साहस भी नहीं है. मैंने उनसे बात की है. ये उन्हीं की सीट थी, मैं तो सिर्फ इसका बचाव कर रहा था.सोवनदेब चटर्जी, टीएमसी नेताअगर 5 राज्यों के चुनाव में किसी एक सीट पर सबकी नजरें जमी हुई थीं तो वो है पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट. टीएमसी चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस सीट को अपनी साख का सवाल बना लिया था और टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनावी समर में कूद गईं. लेकिन टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.प्रचार के दौरान इस सीट पर पर जितनी गर्मजोशी देखने को मिली वैसी ही गर्मजोशी काउंटिंग के दिन देखने को मिली. कभी सुवेंदु आगे तो कभी ममता आगे. लेकिन शाम होते-होते बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को मात दे दी. लेकिन ममता ने रीकाउंटिंग की मांग कर दी. लेकिन रीकाउंटिंग के बाद भी सुवेंदु अधिकारी जीत गए थे.Published: 21 May 2021, 3:22 PM IST...More Related News