
बंगाल : बीजेपी सांसद सुभाष सरकार की कार में की गई तोड़फोड़, सांसद ने कहा-यह सियासी आतंक
NDTV India
सरकार ने आरोप लगाया कि यह हमला राज्य में चल रहे राजनीतिक आतंक का हिस्सा है. उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कह सकता कि हमला किसने किया क्योंकि चेहरा कवर होने के कारण उन्हें पहचाना नहीं जा सकता था लेकिन निश्चित तौर पर राजनीतिक आतंक फैलाने वाले यह कर रहे हैं. यह निश्चित है कि सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने ऐसा किया है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं पूरी तरह से रुकी नहीं हैं. पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सांसद सुभाष सरकार की कार में शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. घटना जिले के पातालखुरी गांव के नजदीक चटर्जी बागान की बताई गई है. सांसद ने इस संबंधी में बांकुरा पुलिस स्टेशम में FIR दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है .सरकार ने आरोप लगाया कि यह हमला राज्य में चल रहे 'राजनीतिक आतंक' का हिस्सा है. उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि हमला किसने किया क्योंकि चेहरा कवर होने के कारण उन्हें पहचाना नहीं जा सकता था लेकिन निश्चित तौर पर राजनीतिक आतंक फैलाने वाले यह कर रहे हैं. यह निश्चित है कि सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने ऐसा किया है. 'More Related News