
बंगाल: ‘दीदी,माफ कर दो’,TMC छोड़ BJP जाने वाले ‘घर वापसी’ को बेताब
The Quint
Bengal Murmu seeking forgiveness of Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए नेता घर वापसी को बेताब हैं. कोई ममता बनर्जी से माफी मांग रहा है तो कोई कह रहा है कि आपके बिना जी नहीं पाऊंगी.
"मुझसे गलती हो गयी. मैं ममता बनर्जी से माफी मांगती हूं. मुझे उम्मीद है कि वह मुझे माफ करेंगी. अगर वह मुझे वापस स्वीकार करती हैं तो मैं उनके साथ रहूंगी और पूरी ईमानदारी से उनकी पार्टी के लिए काम करूंगी." ये बात टीएमसी छोड़ बीजेपी में गईं सरला मुर्मू कह रही हैं.दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए नेता घर वापसी को बेताब हैं. कोई ममता बनर्जी से माफी मांग रहा है तो कोई कह रहा है कि आपके बिना जी नहीं पाऊंगी.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी माने जाने वाली और पूर्व टीएमसी विधायक सोनाली गुहा के बाद अब सरला मुर्मु ने TMC में वापस लौटने के लिए ममता बनर्जी से माफी मांग रही हैं.बता दें कि सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सरला मुर्मु को मालदा जिले की हबीबपुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन मुर्मू इसके बजाय मालदा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छुक थी. इसी के बाद उन्होंने टीएमसी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. लेकिन बीजेपी की हार के बाद मुर्मू टीएमसी में वापस आना चाहती हैं."मछली पानी के बिना नहीं रह सकती,मैं ममता बनर्जी के बगैर नहीं रह सकती"मुर्मू के अलावा कई नेता है जो भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के अपने फैसले पर अफसोस जता रहे हैं. राज्य विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा ने शनिवार को तृणमूल सुप्रीमो को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी है.4 बार विधायक रह चुकीं सोनाली गुहा पत्रकारों से बात करते हुए कहती हैं कि जैसे मछली पानी के बिना नहीं रह सकती है वैसे मैं ममता बनर्जी के बगैर नहीं रह सकती हूं. बीजेपी में मेरा दम घुट रहा था. अब मैं बीजेपी से अपने सभी संबंध तोड़ रही हूं और जब भी ममता दीदी मुझे बुलाएंगी, मैं टीएमसी जॉइन करूंगी.दिपेंदू बिस्वास ने बीजेपी छोड़ापिछले हफ्ते, पूर्व फुटबॉलर और तृणमूल विधायक दिपेंदू बिस्वास ने नारद स्टिंग टेप मामले में सत्ताधारी पार्टी के तीन नेताओं और एक पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी छोड़ दिया था. दिपेंदू बिस्वास ने कहा कि उन्हें अपनी पिछली पार्टी में वापस आने की उम्मीद है. विधानसभा चुनाव में टिकट की अनदेखी के बाद बिस्वास ने टीएमसी छोड़ दी थी.इनके अलावा कूचबिहार के ...More Related News