
बंगाल चुनाव : BJP महिला उम्मदीवार के चेहरे पर फेंका गया केमिकल वाला रंग, बिगड़ी तबीयत
NDTV India
भाजपा उम्मीदवार को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह घटना चुंचूड़ा के रवीन्द्र नगर कालीतला इलाके में बसंत उत्सव के दौरान हुई. भाजपा उम्मीदवार को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह घटना चुंचूड़ा के रवीन्द्र नगर कालीतला इलाके में बसंत उत्सव के दौरान हुई.
पश्चिम बंगाल में हुगली संसदीय सीट से भाजपा सांसद और चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के चेहरे पर केमिकल वाला रंग फेंका गया है. रंग की कुछ बूंद उनके एक आंख में चली गईं, जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. फिर उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह घटना चुंचूड़ा के रवीन्द्र नगर कालीतला इलाके में बसंत उत्सव के दौरान हुई. भाजपा की ओर से एक प्रेस बयान में आरोप लगाया गया कि कोदालिया-2 ग्राम पंचायत के प्रधान विद्युत विश्वास के नेतृत्व में अज्ञात व्यक्तियों ने केमिकल वाला रंग उन पर फेंका.More Related News