
बंगाल चुनाव: हुगली में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, बोले- ममता दीदी डर गई हैं, हार रही हैं नंदीग्राम
NDTV India
जेपी नड्डा ने हुगली रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम ममता दीदी आईं या शुभेंदु अधिकारी भवानीपुर गए थे. अगर मुख्यमंत्री एक मंत्री से लड़ने आ जाए तो बड़ा नेता कौन है? उन्होंने दावा किया कि ममता दीदी नंदीग्राम में हार रही हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (WB Assembly Polls) में बीजेपी (BJP) और सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पूरी ताकत लगा दी है. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जोरों पर है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने हुगली रैली में राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी डर रही है, नंदीग्राम से ममता हार रही हैं. उन्होंने ममता बनर्जी के भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से लड़ने पर भी तंज कसा है.More Related News