बंगाल चुनाव हिंसा: सीबीआई ने पहली गिरफ्तारियां कीं, अभी तक 21 केस दर्ज
The Quint
bengal poll violence: सीबीआई ने पश्चिम बंगाल चुनावों के बाद हुई हिंसा में आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार. गिरफ्तार हुए पुरुष और महिला चुनाव हिंसा के संबंध में पहली गिरफ्तारी,bengal post poll violence cbi makes first two arrests 21 cases registered so far
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनावों के बाद हुई हिंसा (Bengal post-poll violence) में भूमिका निभाने के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 28 अगस्त को गिरफ्तार हुए पुरुष और महिला बंगाल चुनाव बाद हुई हिंसा के संबंध में पहली गिरफ्तारी हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद से सीबीआई ने हिंसा मामले में दस और मामले दर्ज किए हैं. एजेंसी ने 15 जगहों पर छापेमारी भी की है.सीबीआई ने एक बयान में कहा, "कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए दस और केस दर्ज हुए हैं. पश्चिम बंगाल के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में विभिन्न आरोपों में दर्ज मामलों की जांच भी संभाल ली गई है."28 अगस्त को हुई गिरफ्तारी नादिया जिले के छपरा में 14 मई को घटी घटना से संबंधित हैं. इस मामले में सीबीआई ने 25 अगस्त को केस दर्ज किया था. छपरा में कुछ लोगों ने तीन व्यक्तियों की कथित तौर पर पिटाई की थी.ADVERTISEMENTगिरफ्तार हुए लोगों की पहचान बिजॉय घोष और आशिमा घोष के रूप में हुई है. केंद्रीय एजेंसी अभी तक 21 केस दर्ज कर चुकी है और सभी में जांच चल रही है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई से चुनाव के बाद हत्या, बलात्कार और महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों की जांच करने को कहा था. दूसरे मामलों में कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर और अन्य आईपीएस अधिकारियों को मिलकर एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम बना दी थी. कोर्ट ने इनसे छह हफ्तों के अंदर रिपोर्ट मांगी थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News