![बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस में 'रार', तारिक अनवर बोले- ISF धार्मिक संगठन, आनंद शर्मा को ट्वीट के बजाय..](https://i.ndtvimg.com/i/2015-11/tariq-anwar_650x400_41446896357.jpg)
बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस में 'रार', तारिक अनवर बोले- ISF धार्मिक संगठन, आनंद शर्मा को ट्वीट के बजाय..
NDTV India
Bengal Assembly Elections 2021 : तारिक अनवर यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि आनंद शर्मा को इस मसले पर ट्वीट करने की बजाय सीधे अधीर रंजन चौधरी से बात कर लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को पार्टी मंच पर राय देने का हक़ है बाहर नहीं. यह नेतृत्व पर है कि सलाह को माने या न माने. तारिक अनवर ने ISF मुद्दे और पार्टी की अंदरूनी खींचतान को लेकर यह बात कही.
West Bengal Assembly Elections :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर 'असंतुष्ट खेमे से संबद्ध' कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Anand sharma) के ट्वीट को लेकर छिड़ा विवाद जल्दी खत्म होने वाला नहीं है. आनंद शर्मा के इस ट्वीट को लेकर बंगाल के कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने जवाबी वार किया. कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर ने भी इस मामले में शर्मा पर निशाना साधा है. तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने NDTV से बातचीत में कहा कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट यानी ISF साम्प्रदायिक नहीं, धार्मिक संगठन है और इसकी नीतियां सांप्रदायिक नहीं हैं. तारिक अनवर यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि आनंद शर्मा को इस मसले पर ट्वीट करने की बजाय सीधे अधीर रंजन चौधरी से बात कर लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को पार्टी मंच पर राय देने का हक़ है बाहर नहीं. यह नेतृत्व पर है कि सलाह को माने या न माने. तारिक अनवर ने ISF मुद्दे और पार्टी की अंदरूनी खींचतान को लेकर यह बात कही.More Related News