बंगाल चुनाव : विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे रविवार को पहुंचेंगे
NDTV India
उन्होंने शनिवार को बताया, ‘‘वह स्थिति का जायजा लेने कल पश्चिम बंगाल आयेंगे. वह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.’’ केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती के तहत सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 18 कंपनियां शनिवार को यहां पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि असम से दस कंपनियां और बिहार से आठ कंपनियां आई हैं. उन्होंने बताया कि कुल मिला कर प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 143 कंपनियां पहुंच चुकी हैं.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly elections) के लिये निर्वाचन आयोग (Election Commission) की ओर से नियुक्त विशेष पुलिस पर्यवेक्षक तथा भारतीय पुलिस सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी विवेक दुबे रविवार को यहां पहुचेंगे. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. आंध्र प्रदेश के 1981 बैच के पुलिस अधिकारी दुबे को वही जिम्मेदारी दी गई है, जो उन्हें 2019 के आम चुनाव के दौरान दी गई थी.More Related News