बंगाल चुनाव: ममता की जनसभा में गूंजा जय श्रीराम का नारा, जवाब में कहा- जय बांग्ला, अच्छा हुआ शिफ्ट कर लिया
AajTak
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के लोग बंगाल चुनाव हार रहे हैं इसलिए हेरफेर कर कर रहे हैं. ऐसे में जब ममता कुछ देर रुकीं तो सभा में जय श्री राम का नारा गूंजा. लेकिन इस बार ममता ने पहले की तरह गुस्से से लाल नहीं होते हुए 'जय बांग्ला' बोल कर जवाब दिया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीन चरण की 91 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और अब बाकी बची 203 सीटों पर अगले पांच चरणों में चुनाव होने हैं. सूबे में अभी तक के जिन इलाकों में वोटिंग हुई है, वो दक्षिण बंगाल के इलाके का एक हिस्सा है. ऐसे में ममता बनर्जी शुक्रवार को पूर्व बर्दवान जिले में मेमारी असेंबली के उम्मीदवार मधुसूदन भट्टाचार्य और मंतेस्वर विधानसभा के उम्मीदवार सिद्दीकुल्ला चौधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने पहुंची थीं. सभा के दौरान भाषण देते हुए, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है और उम्मीदवारों पर हमला किया जा रहा है. ममता ने गृह मंत्री को घेरते हुए कहा कि अमित शाह सब जानते हैं. वो बंगाल में बैठ कर साजिश कर रहे हैं. ममता ने सवाल उठाया कि एक होम मिनिस्टर देश के काम काज को छोड़ कर बंगाल में बैठे हैं. ममता ने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो अपने गृह मंत्री को नियंत्रित करें. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में कुछ लोग हत्या, धमकाने और गुंडागर्दी का काम कर रहे हैं. पुलिस को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रहे है.More Related News