बंगाल चुनाव बाद हिंसा: बनर्जी ने कहा- एनएचआरसी ने रिपोर्ट लीक कर अदालत का अपमान किया
The Wire
पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की जांच करने वाली राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की समिति ने अपनी रिपोर्ट में ममता बनर्जी सरकार पर टिप्पणी करते हुए हत्या एवं बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की जांच सीबीआई से कराने और इन मामलों में मुक़दमा राज्य से बाहर चलाने की सिफ़ारिश की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अब हमारे राज्य की छवि ख़राब करने और राजनीतिक बदला लेने के लिए निष्पक्ष एजेंसियों का सहारा ले रही है. उसे अभी भी विधानसभा चुनाव में अपनी हार पच नहीं रही है.
कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘अदालत का अपमान’ करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘राजनीतिक बदला लेने’ के लिए राज्य में चुनाव के बाद कथित हिंसा संबंधी अपनी रिपोर्ट मीडिया में लीक करने को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की बृहस्पतिवार को निंदा की. बनर्जी ने राज्य सरकार के विचार जाने बिना एनएचआरसी द्वारा मामले की जांच के लिए गठित समिति के निष्कर्ष पर पहुंचने को लेकर हैरानी जताई. उन्होंने कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भाजपा अब हमारे राज्य की छवि खराब करने और राजनीतिक बदला लेने के लिए निष्पक्ष एजेंसियों का सहारा ले रही है. एनएचआरसी को अदालत का सम्मान करना चाहिए था. मीडिया में रिपोर्ट के निष्कर्ष लीक करने के बजाय, उसे पहले इसे अदालत में दाखिल करना चाहिए था.’ इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि अदालत के पूछे जाने पर उनकी सरकार इसका जवाब देगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक फायदे के लिए निष्पक्ष एजेंसियों का इस्तेमाल कर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाया.More Related News