
बंगाल चुनाव: पुरुलिया में पानी की भारी किल्लत, न लेफ्ट ने कुछ किया, न TMC ने : PM नरेंद्र मोदी
NDTV India
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने के बाद पीएम मोदी की यह पहली रैली है. माना जा रहा है कि पीएम ममता बनर्जी पर पर्सनल अटैक नहीं करेंगे बल्कि उनकी सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे. यह रैली तय कार्यक्रम से दो दिन पहले हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ही पुरुलिया की समस्या को उठाते हुए की. पीएम ने कहा कि पुरुलिया में पानी का बहुत संकट है. यहां के किसानों को इतना पानी भी नहीं मिलता कि वो सही से खेती कर पाएं. यहां की महिलाओं को पीने के पानी के इंतजाम के लिए बहुत दूर तक जाना पड़ता है... यहां सिंचाई के लिए जितना काम होना चाहिए था वो भी नहीं हुआ. कम पानी की वजह से पशुओं को पालने में जो दिक्कत होती है वो भी मैं जानता हूं. खेती किसानी की दिक्कतों को छोड़कर टीएमसी सरकार अपने ही खेल में लगी रही. पीएम ने कहा, "लेफ्ट और टीएमसी ने पुरुलिया को दिया जलसंकट, पलायन और भेदभाव से भरा शासन."More Related News