
बंगाल : चुनाव नतीजों के बीच आरामबाग में BJP दफ्तर में आग, तृणमूल कांग्रेस पर आरोप
NDTV India
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल के चुनाव नतीजे आ रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस के गुंडे बीजेपी दफ्तरों और कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. टीएमसी के गुंडों ने आरामबाग में बीजेपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरामबाग में मतगणना के दौरान हिंसा होने का दावा किया है. यही नहीं बीजेपी का दावा है कि पार्टी दफ्तर में आग लगा दी गई. भाजपा ने आगजनी के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों से इनकार किया है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घटना का वीडिय़ो भी शेयर किया है.More Related News