बंगाल: कोरोना संक्रमित होने के बाद भी रंतिदेव सेनगुप्ता पर प्रचार करने का आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत
AajTak
जिला स्वास्थ्य कार्यालय की ओर से 4 अप्रैल को रंतिदेव का स्वाब एकत्र किया गया. उसी दिन, लगभग साढ़े तीन बजे स्वाब को परीक्षण के लिए भेजा गया था. जब 6 अप्रैल को टेस्ट रिपोर्ट आई तो रंतिदेव सेनगुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गये.
दक्षिण हावड़ा के बीजेपी उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता कोरोना संक्रमित हो गये है. इसके बावजूद, वह घर में ना रहकर प्रचार में व्यस्त थे. तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार नंदिता चौधरी ने चुनाव आयोग से इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. हालांकि रंतिदेव ने कोरोना संक्रमित होने से इनकार किया है. गौरतलब है कि 6 अप्रैल को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डुमुरजला स्टेडियम ग्राउंड में सभा थी. प्रशासन सूत्रों के मुताबिक, उस सभा से पहले, 4 अप्रैल को जिला स्वास्थ्य कार्यालय की ओर से रंतिदेव का स्वाब एकत्र किया गया. उसी दिन, लगभग साढ़े तीन बजे स्वाब को परीक्षण के लिए भेजा गया था. जब 6 अप्रैल को टेस्ट रिपोर्ट आई तो रंतिदेव सेनगुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गये.More Related News