
बंगाल के बांकुड़ा में आपस में भिड़े TMC के दो गुट, बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़
ABP News
मारपीट के दौरान एक दूसरे के घरों पर भी हमला किया गया. इस हमले में कई लोगो के घायल होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलने के बाद मेजिया थाना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया.
पश्चिम बंगाल में आए दिन हिंसक वारदातें सामने आती रहती हैं. बांकुड़ा जिले के मेजिया थाना अंतर्गत इलाके में मंगलवार को एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से इलाके के टीएमसी नेता अनिसुर खान और मनिरुल खान के समर्थकों के बीच चल रहे विवाद के बीच आज एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक दूसरे के घरों पर भी हमला किया गया. इस हमले में कई लोगो के घायल होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलने के बाद मेजिया थाना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया.More Related News