
बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू
The Quint
West Bengal: बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू, Centre Initiates Disciplinary Proceedings Against Ex West Bengal Chief Secy
केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय के खिलाफ 'कदाचार और दुर्व्यवहार' के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके पहले केंद्र सरकार ने अलापन को समन किया था, लेकिन उन्होंने उस समन को टाल दिया था. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने बंदोपाध्याय को बता दिया है कि केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ ऑल इंडिया सर्विसेज नियमों के मुताबिक दंड प्रक्रिया चलाने का प्रस्ताव दिया हैDoPT ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलापन को अपना पक्ष रखते हुए बयान लिखित में देने के लिए भी कहा है. ये लिखित बयान अलापन को 30 दिन के अंदर देना होगा. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि अगर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आता है तो जांच समिति उनके खिलाफ जांच शुरू कर सकती है.हुआ क्या था?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यास तूफान प्रभावित बंगाल का दौरा करने के बाद समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक में गवर्नर मौजूद रहे, लेकिन न मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित रहीं और न ही राज्य के चीफ सेक्रेटरी. इसके बाद केंद्र सरकार ने अलापन बंद्योपाध्याय को वापस बुला लिया. केंद्र ने तब राज्य सरकार को जल्द उन्हें रिलीव करने को कहा. 31 मई को सुबह दस बजे बंद्योपाध्याय को डीओपीटी में रिपोर्ट करने को कहा गया था लेकिन वो नहीं पहुंचे. इसके बाद भी केंद्र ने अलापन को रिपोर्ट करने के लिए रिमांडर भेजा. इसके बाद ही उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है. ठीक उसी दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखकर कहा कि राज्य सरकार 'अपने मुख्य सचिव को कठिन हालातों में नहीं छोड़ सकती है.'ADVERTISEMENTइस घटना के कुछ घंटों बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि बंदोपाध्याय को मुख्य सचिव के रूप में रिटायर किया जा रहा है. इसके बाद उन्हें चीफ एडवाइजर नियुक्त किया गया. बंदोपाध्याय को जारी हुआ था कारण बताओ नोटिसबंदोपाध्याय को गृह मंत्रालय ने भी कारण बताओ नोटिस जारी किया था और पूछा था कि वो पीएम मोदी के यास चक्रवात के बाद हुए दौरे में रिव्यू मीटिंग के दौरान क्यों मौजूद नहीं रहे. केंद्र ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया था.3 जून को कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए बंदोपाध्याय ने बताया था कि वो पश्...More Related News