बंगाल के नतीजों पर प्रशांत किशोर ने NDTV से कहा, 'यह एकतरफा लग सकते हैं, लेकिन यह बेहद कड़ा मुकाबला था'
NDTV India
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है और अब तक सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों के अनुसार ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. इस जीत के साथ ही ममता बनर्जी हैट्रिक लगाएंगी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है और अब तक सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों के अनुसार ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. इस जीत के साथ ही ममता बनर्जी हैट्रिक लगाएंगी. अभी तक मिले रुझानों/नतीजों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस को 200 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं. इस बार चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार रहे. उन्होंने चुनावी नतीजों को लेकर NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि भले ही चुनावी नतीजे अभी एकतरफा दिख रहे हों लेकिन यह बेहद कड़ा मुकाबला था. हम बहुत अच्छा करने को लेकर आश्वस्त थे. भाजपा बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रही थी कि वे बंगाल जीत रहे हैं.'More Related News