![बंगाल की मुख्यमंत्री की कुर्सी दांव पर, जानें क्यों है ममता बनर्जी के लिए ये उपचुनाव इतना अहम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/08/cb5bfb00fbccb573dafa3382dd573a15_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बंगाल की मुख्यमंत्री की कुर्सी दांव पर, जानें क्यों है ममता बनर्जी के लिए ये उपचुनाव इतना अहम
ABP News
ममता बनर्जी के लिए भवानिपुर उपचुनाव काफी अहम है. अगर इस चुनाव में ममता बनर्जी जीत हासिल करती हैं तो सीएम पद पर बनी रहेंगी और अगर हार जाती हैं तो पद छोड़ना भी पड़ सकता है.
कोलकाताः भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. एक तरफ जहां बीजेपी अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए पुरजोर तरीके से मैदान में उतरी हुई है तो वहीं ममता बनर्जी के लिए टीएमसी के कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी को यहां होने वाले उपचुनाव में जीतना बहुत जरूरी है. इस बीच ममता बनर्जी जगह-जगह रैली का आयोजन कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है. रैली के दौरान ममत बनर्जी ने लोगों से कहा कि अगर आप चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री रहूं तो मुझे अपने वोटों से आशीर्वाद दें. भले ही चक्रवात या बवंडर आए, बूथ तक जाएं और अपना वोट डालें.
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद को सम्भलने के लिए लोगों का वोट रूपी आशीर्वाद बहुत जरूरी है. बता दें कि 30 सितंबर को भवानिपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर ममता बनर्जी के सामने बीजेपी की टिकट पर प्रियंका टिबरीवाल चुनावी मैदान में कड़ी टक्कर दे रही हैं.