बंगाल की खाड़ी से तेज गति में ओडिशा-बंगाल की ओर बढ़ रहा Cyclone Yass, कोस्ट गार्ड IG ने बताया कितना असर डाल सकता है तूफान
ABP News
चक्रवात 'यास' अपनी गति से इस समय ओडिशा और बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. चक्रवात की गति क्या है किन इलाकों में इसका अधिक प्रभाव होगा समेत तमाम सवालो का जवाब कोस्ट गार्ड आईजी, एके हरबोला ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में दिया.
चक्रवात 'यास' (Cyclone Yaas) बंगाल की खाड़ी में लगातार गति पकड़ रहा है और इस समय ओडिशा और बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. इस चक्रवात की गति क्या है इसकी क्या खासियत है और इसकी कितनी स्पीड होगी और किन इलाको में वो कितना नुकसान पंहुचा पाएगा इसको लेकर कोस्ट गार्ड आईजी, एके हरबोला ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत कर जानकारी दी है. एके हरबोला ने बताया, "लौ प्रेशर एरिया कल ही चक्रवात में बदल चुका है और हम भी इसको मॉनिटर कर रहे हैं. करीब 15-16 किमी प्रति घंटे की गति से यह आगे बढ़ रहा है. इसकी गति थोड़ी बदलती रहती है." उन्होंने ट्रैक को दिखाते हुए बताया कि, "हमने ट्रैक किया की वो कहा पर हिट होगा. हम चाहते हैं कि समुन्द्र में कोई भी नुकसान ना हो तो हम लोगों ने इस इलाके से शिपिंग और फिशिंग जो आज कल कोस्ट के बहुत करीब है जो पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा तक है हम इन इलाको को खली करने की कोशिश कर रहे हैं."More Related News