
बंगाल की खाड़ी में और मजबूत हुआ चक्रवात 'यास', IMD ने इन राज्यों को भेजा भारी बारिश का अलर्ट
NDTV India
Cyclone Yaas Intensified: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा,आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करेंगे और चक्रवात यासी के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
Cyclone Yaas Intensified News: बंगाल की खाड़ी में उठे निम्न दाब के केंद्र ने अब विकराल चक्रवात 'यास' का रूप ले लिया है. इसके बाद यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इसकी गति तेज होकर यह भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा, और 26 मई की शुरुआत तक उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. इस दौरान तूफानी हवाएं 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं.More Related News