![बंगले में नहीं बल्कि गमले में रहते हैं जग्गू दादा, Jackie Shroff बनकर आए Krushna abhishek ने The Kapil Sharma Show में खोली पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/79d872430dcee8a99b1cf107c5ca262b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बंगले में नहीं बल्कि गमले में रहते हैं जग्गू दादा, Jackie Shroff बनकर आए Krushna abhishek ने The Kapil Sharma Show में खोली पोल
ABP News
इस प्रोमो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बने नजर आ रहे हैं. वो स्जेट पर आते हैं और हर किसी को बिड़ू कहते हुए दिखाई देते हैं.
The Kapil Sharma Show Video: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में रविवार रात खास मेहमान नजर आने वाले हैं. इस हफ्ते जूही चावला (Juhi Chawla), आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) और मधु (Madhoo) शो में नजर आएंगीं. यानि 90 के दशक के मजेदार किस्से द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) मे सुनने को मिलेंगे. वहीं इस बीच शो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) दिखेंगे जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के गेटअप में तो सोचिए कितनी मस्ती और कितना धमाल होगा. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें जग्गू दादा बने कृष्णा अपने अनूठे अंदाज से ऑडियंस और मेहमानों को खूब हंसा रहे हैं.
बंगले नहीं गमले में रहते हैं जैकी श्रॉफइस प्रोमो में कृष्णा अभिषेक जैकी श्रॉफ बने नजर आ रहे हैं वो स्जेट पर आते हैं और हर किसी को बिड़ू कहते हुए दिखाई देते हैं. तभी वो कहते हैं कि उन्होंने अपने बंगले पर 300 झाड़ उगाए हैं. और अब वो बंगले में नहीं बल्कि गमले में रहत हैं. ये सुनकर स्टेज पर मौजूद जूही चावला, आयशा जुल्का और मधु ठहाके मारकर हंसती हैं. वहीं कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.