![फ्लोरिडा में कोरोना से हड़कंप, 50% तक बढ़ गए केस, गवर्नर बोले- AC के कारण फैल रहा वायरस](https://c.ndtvimg.com/2020-06/agvukobo_summer-coronavirus-generic-may-afp_625x300_08_June_20.jpg)
फ्लोरिडा में कोरोना से हड़कंप, 50% तक बढ़ गए केस, गवर्नर बोले- AC के कारण फैल रहा वायरस
NDTV India
फ्लोरिडा के गवर्नर का कहना है कि मामले बढ़ने की वजह यह है कि गर्म मौसम के कारण लोग घरों में रह रहे हैं और एयर कंडिशनर के कारण वायरस फैल रहा है. फ्लोरिडा में 12 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 60 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
फ्लोरिडा (Florida) के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में इस हफ्ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं. यहां लगातार छह हफ्ते से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यह राज्य संक्रमण का केंद्र बनता जा रहा है. इससे पहले गवर्नर रॉन डेसान्टिस ने स्कूली छात्रों के लिए अगले महीने शुरू हो रही कक्षाओं के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य बनाने के नियम पर रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जो यह बताता हो कि मास्क छात्रों या स्कूल के कर्मियों के बीच संक्रमण रोकने में कारगर है.More Related News