
फ्लोरिडा में इमारत गिरी 10 लोगों की मौत, 150 लापता
The Quint
Florida Building Collapse: एक भारतीय-अमेरिकी दंपति और उनका एक साल का बच्चा उन 150 से अधिक लोगों में शामिल है जो अभी भी लापता हैंAn Indian-American couple and their one-year-old child are among more than 150 people who are missing
फ्लोरिडा (Florida) के सर्फसाइड में एक कोंडो के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या 10 तक हो चुकी है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बचाव अभियान जारी है.सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सूचना दी कि मियामी-डेड असिस्टेंट फायर एंड रेस्क्यू चीफ रेड जदल्लाह ने दिन में पहले एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि एक अन्य पीड़ित को घटनास्थल से निकाला गया.इस 12 मंजिला इमारत के गिरने से करीब 150 लोग मिसिंग हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक भारतीय-अमेरिकन कपल और उनका एक साल का बच्चा भी लापता है. उनका नाम विशाल पटेल और भावना पटेल है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है.24 जून को, मियामी समुद्र तट से लगभग सात मील दूर चैंपियन टावर्स साउथ कोंडो की एक इमारत आंशिक रूप से ढह गई, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए और 156 लापता हो गए। आपातकालीन अधिकारी लोगों से कह रहे हैं कि अगर उनके रिश्तेदार बेहिसाब हैं तो उनसे संपर्क करें(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News