फ्लोरिडा की लापता लड़की का 14 साल बाद मां से मिलन, फेसबुक ने मुकालात को बनाया मुमकिन
ABP News
एक मां का 14 साल पहले लापता बच्ची से दोबारा मिलन हो गया है. 2007 से छह वर्षीय बच्ची गुमशुदा थी, उसका मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. लेकिन फेसबुक ने उसे संभव बना दिया.
फ्लोरिडा की एक लड़की 14 साल बाद अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर अपनी मां से मिलने में कामयाब रही. अधिकारियों ने कहा कि बच्ची छह साल की उम्र में लापता हो गई थी. बताया जाता है कि उसका अपहरण उसके पिता ने किया था.
14 साल बाद बिछड़ी बेटी का मां से मिलन
More Related News