
फ्लाइट में गौहर खान और हिना खान का हुआ मिनी बिग बॉस 14 रियूनियन, देखें वीडियो
ABP News
गौहर खान और हिना खान एक फ्लाइट में फैंस को रियूनियन करते नजर आए. गौहर ने एक इस रियूनियन का एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया.
बिग बॉस 14 में 'तूफानी सीनियर्स' गौहर खान और हिना खान एक फ्लाइट में फैंस को रियूनियन करते नजर आए. दरअसल, वे अपनी फ्लाइट में एक-दूसरे से टकरा गए. गौहर ने एक इस रियूनियन का एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया. इस वीडियो में गौहर सफेद मास्क पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में वे कह रही हैं , "हर कोई ट्रीट के लिए तैयार है? देखो मैं किससे मिली?" और इसके बाद हिना खान फ्रेम में आती हैं और दोनों गले लगती हैं. दोनों ने बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'तूफानी सीनियर्स' के रूप दिखाई दिए थे. तब से उनके लाइफ में बहुत कुछ हुआ है.More Related News