
फ्रिज में 1 महीने तक रखी जा सकेगी Pfizer की वैक्सीन, अमेरिका ने दी अनुमति
ABP News
फाइजर की कोरोना के खिलाफ तैयार वैक्सीन को लेकर अब अमेरिका ने एक महीने तक फ्रिज के तापमान में स्टोर रखे जाने की बात की है. वहीं, समय सीमा में बदलाव काफी हकदार साबित हो सकता है.
फाइजर-बायोनटेक की वैक्सीन को लेकर अब एक बहुत ही खास खबर सामने आ रही है. अमेरिका ने फाइजर की वैक्सीन को अब एक महीने तक फ्रिज के तापमान में स्टोर रखे जाने की अनुमति दे दी है. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कहा कि फाइजर के हाल ही में जमा किए गए डेटा को देखते हुए ये फैसला लिया गया कि इस एक महीने तक फ्रिज के तापमान में रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को 2-8 डिग्री सेल्सियस यानि की 35 से 46 डिग्री फॅरनहाइट में एक महीने तक रखा जा सकता है.More Related News