![फ्रांस से ब्रिटेन जाने वाले करीब 31 शरणार्थियों की मौत, इंग्लिश चैनल में डूबी नाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/9435b6eacacabe3192ca4303c8bd6810_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
फ्रांस से ब्रिटेन जाने वाले करीब 31 शरणार्थियों की मौत, इंग्लिश चैनल में डूबी नाव
ABP News
पेरिस: इंग्लिश चैनल में नौका डूबने से उसमें सवार ब्रिटेन जा रहे कम से कम 31 प्रवासियों की मौत हो गई.
पेरिस: फ्रांस से ब्रिटेन जाने की कोशिश कर रहे करीब 31 शरणार्थियों की बीते दिन मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी इंग्लिश चैनल पार कर रहे थे तभी इनकी नौका पलट गई. फ्रांस के गृह मंत्री ने इसे प्रवासियों की सबसे बड़ी त्रासदी करार दिया है.
शरणार्थियों के साथ हुए इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने आपात बैठक बुलाई है. हादसे की जानकारी मिलते ही कैलेस पोर्ट पर पुलिस, एंबुलेंस व अन्य इमरजेंसी सर्विसेज पहुंच चुकी हैं. वहीं, गृह मंत्री जेराल्ड दरमानिन का कहना है कि, माना जा रहा है कि नौका पर 34 लोग सवार थे जिनमें से 31 के शव मिले हैं और दो लोग जीवित पाए गए हैं. एक व्यक्ति अब भी लापता है. बुधवार शाम तक संयुक्त रूप से फ्रांस और ब्रिटिश बचावकर्मी जीवित लोगों की तलाश कर रहे थे.