
फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव: इमैनुएल मैक्रों जीते पहला राउंड, कौन है टक्कर में?
BBC
फ्रांस में जारी राष्ट्रपति पद के चुनाव में कौन है मैक्रों के सामने और कैसे होता है ये चुनाव?
फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का सामना दक्षिणपंथी नेता मरिन ले पेन से है.
राष्ट्रपति पद के चुनाव के तहत हुई पहले राउंड की वोटिंग में मैक्रों ने बाज़ी मारी है. और दूसरे नंबर पर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल फ्रंट की नेता मरिन ले पेन रही हैं.
इस राउंड में तीसरे नंबर पर लंबे समय से आक्रामक समाजवादी की भूमिका निभा रहे ला फ़्रांस इनसोमाइज़ पार्टी के नेता शां लू मेलेनकॉन रहे हैं.
अब तक हुए पहले चरण के मतदान में एन मार्श पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जीत दर्ज की है. लेकिन ओपिनियन पोल्स के मुताबिक़, आगामी 24 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में मामला क़रीबी हो सकता है.