फ्रांस में होगी रफ़ाल डील की जांच, जज नियुक्त
BBC
भारत के साथ हुई रफ़ाल डील की आपराधिक जाँच करने के लिए एक फ़्रांसीसी जज को नियुक्त किया गया है.
फ़्रांस के राष्ट्रीय वित्तीय अभियोजक कार्यालय (पीएनएफ़) के अनुसार, भारत के साथ हुई रफ़ाल डील की आपराधिक जाँच करने के लिए एक फ़्रांसीसी जज को नियुक्त किया गया है. पीएनएफ़ ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. 2016 में भारत के साथ हुई इस करोड़ों रुपये की विवादित फ़ाइटर जेट डील पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. फ़्रांस में हुई इस ताज़ा गतिविधि के कारण भारत में राजनीतिक पारा चढ़ गया है और एक बार फिर विवादित रफ़ाल डील की स्वतंत्र जांच कराये जाने की मांग उठ सकती है. स्टोरी: बीबीसी हिंदी आवाज़: गुरप्रीत सैनी वीडियो एडिटिंग: शुभम कौल (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News