
फ्रांस ने कोविशील्ड को वैक्सीन पास के लिए मान्यता दी, यात्रा नियम सख्त किए
NDTV India
फ्रांस ऐसे लोगों पर विचार करेगा जिनके Pfizer/BioNTech, मॉडर्न और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद एक हफ्ते का समय बीत चुका है. पहले यह अवधि 14 दिन की निर्धारित थी. जॉनसन एंड जॉनसन जैब के 28 दिन के बाद विचार किया जाएगा. प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने शनिवार को एक बयान में कहा, देश सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की कोविशील्ड की एक डोज के टीकाकरण को भी स्वीकार करेगा.
फ्रांस ऐसे लोगों पर विचार करेगा जिनके Pfizer/BioNTech, मॉडर्न और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद एक हफ्ते का समय बीत चुका है. पहले यह अवधि 14 दिन की निर्धारित थी. जॉनसन एंड जॉनसन जैब के 28 दिन के बाद विचार किया जाएगा. प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने शनिवार को एक बयान में कहा, देश सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की कोविशील्ड की एक डोज के टीकाकरण को भी स्वीकार करेगा.More Related News