
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों नहीं थे टारगेट : पेगासस स्पाईवेयर बनाने वाली कंपनी NSO का बयान
NDTV India
इससे पहले खबर आई थी कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी सरकार के शीर्ष सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फोन नंबर स्पाईवेयर पेगासस के संभावित टारगेट में शामिल थे. पेगासस के संभावित टारगेट नंबरों की सूची लीक करने वाले एनजीओ ने मंगलवार को यह बात कही थी.
इजराइल की साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि विवादास्पद पेगासस स्पाइवेयर टूल (Pegasus) का इस्तेमाल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को निशाना बनाने के लिए नहीं किया गया था. दरअसल आईआरएसएफ (रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्डर्स) ने जासूसी मामले में विवाद के बाद इजराइल से इस तकनीक के निर्यात को निलंबित करने का आग्रह किया है, जिसमें मैक्रॉन, पत्रकारों और कार्यकर्ताओं सहित कई शिकार हुए. इसी के बाद इजराइल की साइबर सुरक्षा कंपनी ने बयान दिया. एनएसओ ग्रुप के अधिकारी चैम गेलफैंड ने आई24 न्यूज टेलीविजन नेटवर्क को बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन इसका टारगेट नहीं थे.More Related News