फ्रांस की 4000 साल पुरानी नक्काशी यूरोप में मौजूद सबसे पुराना नक्शा, अध्ययन में खुलासा
NDTV India
पुरातत्वविद वान पैलियर के अनुसार, करीब 4000 साल पुरानी इस वस्तु (object) को Saint-Belec slab के नाम से जाना जाता है, इसमें पश्चिमी फ्रांस के ब्लैक माउंटेंस के एक हिस्से को उकेरा गया है. उन्होंने कहा, आज यहां यूरोपीय क्षेत्र का सबसे पुराना मैप है. आप इस स्लैब पर नक्काशी को देख सकते हैं जो पहली नजर में समझ में नहीं आती है.
पश्चिमी फ्रांस में वर्ष 1900 में खोजा गया कांस्य युग का फलक (Slab), यूरोप में मौजूद सबसे पुराना नक्शा है. इस सप्ताह जारी एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है. पुरातत्वविद वान पैलियर के अनुसार, करीब 4000 साल पुरानी इस वस्तु (object) को Saint-Belec slab के नाम से जाना जाता है, इसमें पश्चिमी फ्रांस के ब्लैक माउंटेंस के एक हिस्से को उकेरा गया है. उन्होंने कहा, 'आज यहां यूरोपीय क्षेत्र का सबसे पुराना मैप है. आप इस स्लैब पर नक्काशी को देख सकते हैं जो पहली नजर में समझ में नहीं आती है.'More Related News