![फ्रांस का Bastille Day क्या है और क्यों मनाया जाता है, जानिए सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/b2804465d71fb38f2ad78d865ee2b6c8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
फ्रांस का Bastille Day क्या है और क्यों मनाया जाता है, जानिए सब कुछ
ABP News
Bastille Day: बैस्टिल पेरिस में मध्य युग का एक किला और जेल का नाम है. 14 जुलाई को हर साल उसे राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. जानिए उसके पीछे का कारण और क्यों होता है भव्य कार्यक्रम.
फ्रांस की जनता के सम्मान में हर साल 14 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस 'बैस्टिल डे' मनाया जाता है. इस मौके पर आतिशबाजी और पैरेड का आयोजन होता है जिसमें लोगों की बड़ी तादाद शामिल होती है. इस दिन सामूहिक अवकाश होता है. ये 14 जुलाई, 1789 को सैन्य किले और जेल के रूप में मशहूर बैस्टिल के पतन का प्रतीक है जब गुस्साई भीड़ ने उस पर धावा बोल दिया था, जो फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत का संकेत था. फ्रांस में बैस्टिल डे के पीछे की कहानीMore Related News