
फोर्ड F-150 लाइटनिंग इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक दिखाया गया, मिली 483 किमी रेंज
NDTV India
F-150 लाइटनिंग की पहली डिलीवरी 2022 में होगी और यह विभिन्न बैटरी विकल्पों के साथ चार सीरीज़ में उपलब्ध होगा.
अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन हैचबैक, सेडान या एसयूवी नहीं है, बल्कि एक पिकअप ट्रक है - फोर्ड एफ -150 और इसका नया इलेक्ट्रिक अवतार अब आ गया है. कंपनी की माने तो F-150 लाइटनिंग 483 किलोमीटर की रेंज को पार कर जाएगी. फोर्ड मोटर कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष बिल फोर्ड ने कहा, "F-Series 44 वर्षों से अमेरिका का सबसे अधिक बिकने वाला ट्रक रहा है और ग्राहकों की पीढ़ियों के लिए एक विश्वसनीयता का प्रतीक है. अब हम नई पीढ़ी के साथ इसमें क्रांति ला रहे हैं."More Related News