
फोर्ड के साणंद प्लांट में टाटा मोटर्स सालाना 2 लाख इलेक्ट्रिक कारें बनाएगी: रिपोर्ट
NDTV India
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टाटा मोटर्स अतिरिक्त 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा रखती है और 2026 तक 2 लाख ईवी निर्माण के मील का पत्थर हासिल करना चाहती है.
वह मार्च का महीना था जब हमने पहली बार सुना था की टाटा मोटर्स, फोर्ड के साणंद वाला प्लांट खरीदने में रूचि दिखा रही है, जो कि अब बंद हो चुका है, क्योंकि कंपनी ने भारत में विनिर्माण कार्यों को बंद कर दिया था. पिछली बार हमने आपको बताया था कि सौदा अधिग्रहण के अंतिम चरण में था, और गुजरात राज्य सरकार द्वारा बिक्री के प्रस्ताव की समीक्षा करने के बाद जल्द ही दोनों कार निर्माता आधिकारिक तौर पर इस खबर की घोषणा करेंगे. हालांकि, अब और जानकारी सामने आई है, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स फोर्ड के साणंद प्लांट में सालाना 2 लाख इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करना चाहती है.
More Related News