![फोर्ड का तामिलनाडु स्थित प्लांट खरीदने में विदेशी कार निर्माताओं की रुचि : राज्य मंत्री](https://c.ndtvimg.com/2021-12/45p34d2o_foreign-carmakers-interested-in-ford-indias-tamil-nadu-plant-state-minister_625x300_30_December_21.jpg)
फोर्ड का तामिलनाडु स्थित प्लांट खरीदने में विदेशी कार निर्माताओं की रुचि : राज्य मंत्री
NDTV India
फोर्ड ने सितंबर में भारत में उत्पादन बंद करने की योजना की घोषणा की, क्योंकि उसे देश में मुनाफा नहीं दिख रहा था. कार निर्माता के 2022 तक तमिलनाडु में अपने वाहन और इंजन निर्माण यूनिट में परिचालन बंद करने की उम्मीद है.
टाटा समूह के साथ बिना निर्णय की बातचीत के बाद, राज्य के उद्योग मंत्री ने गुरुवार को कहा कि विदेशी वाहन निर्माताओं ने भारत के तमिलनाडु राज्य में फोर्ड मोटर कंपनी के संयंत्र का अधिग्रहण करने में रुचि दिखाई है. फोर्ड ने सितंबर में भारत में उत्पादन बंद करने की योजना की घोषणा की, क्योंकि कंपनी को यहां मुनाफा नहीं दिख रहा था. कार निर्माता 2022 तक तमिलनाडु में अपने वाहन और इंजन निर्माण यूनिट में मैन्युफैक्चरिंग बंद कर देगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.
More Related News