
फोन टैप किसने किया, और क्यों? : BJP नेता मुकुल रॉय की ऑडियो क्लिप पर बोले अमित शाह
NDTV India
अमित शाह ने बताया, दो भाजपा नेता अधिकारियों के तबादलों की मांग पर एक फोन कॉल पर चर्चा कर रहे थे. ये मांग लिखित में की गई थी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीचे एक ऑडियो क्लिप से प्रदेश में नया विवाद खड़ा हो गया है. टीएमसी ने एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को कथित रूप से यह कह रहे हैं कि चुनाव आयोग को कैसे प्रभावित करना है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वह जानना चाहते हैं कि फोन किसने टैप किया. इसमें क्या गोपनीय है. हमने चुनाव आयोग को लिखित में दे दिया है. अमित शाह ने बताया, "दो भाजपा नेता अधिकारियों के तबादलों की मांग पर एक फोन कॉल पर चर्चा कर रहे थे. ये मांग लिखित में की गई थी. इसमें कुछ भी गुप्त नहीं है. जिस सवाल को उठाने की जरूरत है वह यह है कि फोन टैप किसने किया?'More Related News