फोन टैपिंग मामले में बढ़ी संजय राउत की मुश्किलें, बयान दर्ज करवाने पहुचेंगे कोलाबा पुलिस स्टेशन
ABP News
कथित अवैध फोन टैपिंग तब हुई थी जब शुक्ला राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) की प्रमुख थी. शिकायत के अनुसार. खडसे का फोन 2019 में कथित तौर पर दो बार टैप किया गया था.
Phone Tapping Case: रश्मि शुक्ला फोन टैपिंग केस में शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. दरअसल मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन ने संजय राउत को समन जारी किया है. जिसके तहत संजय राउत को अब पुलिस के सामने पेश होना होगा. और अपना बयान दर्ज करवाना होगा.
इसके पहले गुरुवार को एनसीपी के नेता एकनाथ खडसे का बयान दर्ज किया गया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत पर शुक्ला के खिलाफ मार्च में कोलाबा थाने में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शुक्ला ने पूर्व भाजपा नेता खडसे और शिवसेना सांसद संजय राउत के नम्बरों को निगरानी सूची में डाला था.