
'फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस की भूमिका की जांच हो', नाना पटोले का बड़ा बयान
ABP News
पटोले ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी और पुणे की पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला के खिलाफ फोन टैपिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही.
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को कहा कि नेताओं की कथित फोन टैपिंग के आरोपों की जांच के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की ‘भूमिका’ की भी जांच की जानी चाहिए, जिनके पास उस समय गृह विभाग भी था. पटोले ने यह मांग पुणे की पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद की है.
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार के वरिष्ठ लोगों के आशीर्वाद के बिना इस तरह की गैर कानूनी गतिविधि असंभव है. पटोले ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी और पुणे की पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला के खिलाफ फोन टैपिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही.