
फोक्सवैगन वरटूस सेडान से उठा पर्दा, भारत में इस साल होगी लॉन्च
NDTV India
फोक्सवैगन ने नई वरटूस कॉम्पैक्ट सेडान के लिए प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है, जिसे कंपनी इस वर्ष बाद में लॉन्च करने वाली है.
फोक्सवैगन इंडिया ने नई वरटूस कॉम्पैक्ट सेडान का खुलासा किया है जो अपनी वैश्विक शुरुआत कर रही है. नई पेशकश MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनने वाली सबसे नई कार है और SAVWIPL (स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के 2.0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. नई फोक्सवैगन वरटूस को दो इंजन विकल्पों और तीन ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा,इसके अधिक शक्तिशाली संस्करणों पर प्रतिष्ठित जीटी बैज भी होगा. फोक्सवैगन ने भारत भर में अपने बिक्री टचप्वाइंट्स पर प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है, इसकी लॉन्चिंग इस वर्ष बाद में होनी है.
More Related News