
फोक्सवैगन वरटूस कॉम्पैक्ट सेडान की लॉन्च तारीख का हुआ ऐलान
NDTV India
आगामी फोक्सवैगन वरटूस एक कॉम्पैक्ट सेडान है जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए डिज़ाइन किया गया है, और यह कंपनी की मौजूदा फोक्सवैगन वेंटो की जगह लेगी.
फोक्सवैगन इंडिया 9 जून, 2022 को देश में नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित अपनी नई कार, फोक्सवैगन वरटूस सेडान लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. आगामी फोक्सवैगन वरटूस एक कॉम्पैक्ट सेडान है जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह फोक्सवैगन वेंटो की जगह लेगी. नई कार का उत्पादन हाल ही में पुणे में कंपनी के चाकन प्लांट से शुरू हुआ है. पिछले साल लॉन्च किए गई फोक्सवैगन टाइगुन कॉम्पैक्ट एसयूवी के बाद, भारत 2.0 परियोजना के तहत नए वीडब्ल्यू वरटूस फोक्सवैगन का दूसरा उत्पाद है.
More Related News