
फोक्सवैगन ने भारत में शुरू की 2021 टिगुआन फेसलिफ्ट की डिलेवरी
NDTV India
नई फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट को भारत में सिंगल एलिगेंस वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसे भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है.
2021 फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट पिछले साल दिसंबर में भारत में बिक्री के लिए गई थी और अब जर्मन कार निर्माता ने एसयूवी को अपने ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है. नई फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट को भारत में सिंगल एलिगेंस वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत ₹ 31.99 लाख है और इसे भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है. इसे हमारे बाजार में केवल पेट्रोल मॉडल के रूप में बेचा जाएगा और एसयूवी को बहुत छोटे-छोटे स्टाइल अपडेट के साथ पेश किया गया है, जिसमें केबिन अपहोल्स्ट्री को भी संशोधित किया गया है. यह भारत में जीप कम्पास, ह्यून्दै टूसैन और सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस को टक्कर देती है.
More Related News