फोक्सवैगन ने दिखाई वर्टस सेडान की नई झलक
NDTV India
वर्टस कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खासतौर पर उन कारों के लिए बनाया गया है जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेंगी
फोक्सवैगन ने आधिकारिक तौर पर 8 मार्च 2022 को अपनी नई सेडान वर्टस को वैश्विक स्तर पर पेश करने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर नई सेडान की पहली टीज़र तस्वीर जारी करते हुए यह पुष्टि की है. वर्टस कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खासतौर पर उन कारों के लिए बनाया गया है जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेंगी. इस प्लेटफॉर्म पर नई स्कोडा स्लाविया, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगुन भी बनी है. सेडान को मई 2022 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. Striking design, unveiling soon.
More Related News