
फोक्सवैगन ने अब तक ID. परिवार की 5 लाख इलेक्ट्रिक कारों की डिलेवरी की
NDTV India
पहला ID.3 मॉडल अक्टूबर 2020 में डिलेवर किया गया था और सप्लाई की लगातार परेशानी भरी स्थिति के बावजूद 5 लाख मील बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है.
फोक्सवैगन दुनिया भर में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति के साथ बहुत स्पष्ट रही है और केंद्रित प्रयासों के साथ, कंपनी आज तक आईडी परिवार की 5 लाख कारों की डिलेवरी करने में सक्षम रही है. कंपनी के मुताबिक, यह उपलब्धि तय तारीख से पूरे एक साल पहले आई है.
More Related News